Tuesday, April 1, 2008

जियो भूटिया, जियो...काली पट्टी लगाकर दौड़ें आमिर...

तिब्बत और उसकी लड़ाई लड़ रहे लोगों के लिए दो अच्छी ख़बरें हैं. एक तो भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया ने ओलंपिक मशाल को लेकर दौड़ने से मना कर दिया है.
 
और, दूसरी कि अभिनेता आमिर ख़ान ने इस मसले पर चीनी रवैए की आलोचना की है. हालांकि वे ओलंपिक को चीन का मामला नहीं मानते हैं इसलिए मशाल के साथ दौड़ेंगे. आमिर से अपील है कि वे दौड़ में हिस्सा लें लेकिन अगर काली पट्टी बांधकर ऐसा करें तो वे भारतीय समाज की ओर से चीन के लिए कुछ संदेश छोड़ सकेंगे.
 
ओलंपिक मशाल रिले 17 अप्रैल को नई दिल्ली में प्रस्तावित है. भारत सरकार ने मशाला की यात्रा के दौरान किसी तरह का तिब्बती विरोध नजर नहीं आने देने का भरोसा चीन को दिलाया है.
 
भूटिया और आमिर से पहले देश के पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीस ने जो कहा, वे पहले से कहते रहे हैं लेकिन जब उन बातों पर राजग की सरकार ने बहुत कान नहीं दिया तो अब गठबंधन की अगुआ भाजपा से किसी सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद बेमानी है.
 
जियो भूटिया....जियो....

No comments: