श्रद्धेय आडवाणी जी
नमस्कार
देर से ही लेकिन उत्तर भारत के लोगों को मुंबई से धकियाने की धमकी देने वालों को आपने जिस तरह से हड़काया है, मेरा वोट आपने पक्का कर लिया है.
राज ठाकरे के बड़बोले बयानों के बाद आपकी चुप्पी के कारण उद्धव ठाकरे का मन भी मचलने लगा था लेकिन समय रहते आपके बयान से सब साफ हो गया है.
अब बाल ठाकरे साहब को गठबंधन में रहना है तो गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की बातों का सम्मान तो करना ही होगा.
शुक्रिया...
No comments:
Post a Comment